अयोध्या 02 फरवरी 2021 (सूवि)ः-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने सुनी फरियादियों की समस्यायें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं को सम्बंधित अधिकारियों को समयबद्व एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के दिये निर्देश। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाय। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने एक-एक करके फरियादियों की फरियादों/समस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है इसलिए सभी अधिकारी गम्भीरता के साथ रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से समयबद्व निस्तारण करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही है। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्वता का विशेष ध्यान दिया जाय।
तहसील सदर में शिकायतकर्ता रूबीना परवीन पत्नी इकबाल अहमद निवासी बन्दे अली की छावनी रेतिया अयोध्या का मकान कच्चा व जर्जर हालत में है, जिसको तुरन्त निस्तारण की बात कही।++अयोध्या ब्यूरो चीफ डा०ए०के०श्रीवास्तव++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know