आंबेडकर नगर_ थाना बसखारी पुलिस टीम द्वारा चेकिंग /रात्रि गश्त के दौरान किछौछा चुंगी तिराहा पर चेकिंग करते हुए मुखबिर द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली दो शातिर चोर बिना नम्बर की मोटरसाइकिल से जलालपुर की तऱफ जा रहा है । थोड़ी देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति बसखारी की तरफ आ रहे थे जिन्हे पुलिसटीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वे पुलिस को देखकर भागने लगे पुलिस टीम ने पीछा करते हुए रोकने का प्रयास किया गया तो किछौछा जलालपुर रोड पर भारत गैस एजेन्सी के पास बाइक बन्द होने पर गाड़ी छोड़कर भागने लगे पुलिस द्वारा पीछा किया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी जिससे का0 करन सिंह के पैर को छूते हुए गोली निकल गयी । पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी जिससे अभियुक्त मुन्ना पुत्र लेदयी उम्र लगभग- 20 वर्ष निवासी टैनी थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़ के बांयें पैर में घुटने के नीचे गोली लगी जिसे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद तंमचा 315 बोर, एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315, एक सुपर स्पिलेंडर मोटरसाइकिल बिना नम्बर की दूसरा अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा गिरफ्तार अभियुक्त से पूँछतांछ के दौरान पता चला कि इन अभियुक्तों के खिलाफ जनपद व गैर जनपद के विभिन्न थानों में अभियोग पंजीकृत हैं और फरार अभियुक्त मिथुन पुत्र श्याम लाल निवासी टैनी थाना पवई जनपद आजमगढ़ का है व एक अभियुक्त राजितराम पुत्र शिट्टू निवासी शाहपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर जलालपुर रोड पर चोरी किये हुए सामान एक अदद पिकअप, एक अदद इंजन (पंपिगसेट पानी का), व तीन अदद भैंस के साथ खड़ा है जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने