आप सभी सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को सूचित करते हुए बड़े ही हर्ष की अनुभूति हो रही है कि आज समाचार पत्र विक्रेता संघ, बांदा उत्तर प्रदेश के द्वारा अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व महामंत्री के पदों पर चुनाव कार्यक्रम जीआईसी मैदान के मंच पर सम्पन्न कराया गया | जहाँ पर अध्यक्ष पद पर एक बार फिर घासीराम निषाद को 62% मतदान करके बांदा वितरकों नें विजयी प्रदान किया | वहीं पर अध्यक्ष पद के प्रतिद्वंदी प्रत्याशी मो. नजीर 22.5% वोटो के साथ दूसरे स्थान पर व त्रिजुगीनारायण गुप्ता 15.5% वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे | वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर एक बार फिर श्री प्रकाश गुप्ता जी 70.45% वोटों से विजयी हुए और उनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कमलेश पाल जी 29.54% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे | महामंत्री के पद पर भी एक बार फिर बांदा वितरकों नें महेश कुमार प्रजापति जी को 72.72% मतदान करके विजय प्रदान किया और इनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी राकेश कुमार जी 27.27% वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे | वहीं चौथे प्रत्याशी सुरेशचन्द्र गुप्ता जी कोषाध्यक्ष के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए | मतदान में कुल वोटों का 74.57% वोट बांदा वितरकों नें किया | इस दौरान विशिष्ट अतिथि व निरीक्षक के तौर पर राष्ट्रीय जनकल्याणकारी संगठन के अध्यात्म कला व सांस्कृतिक प्रभाग के जिला अध्यक्ष माननीय आर. सी. योगा जी, सर्व वैश्य चेतना समिति के मण्डल अध्यक्ष रामशरण साहू जी, राजेन्द्र कु. मिश्रा, राहुल राजपूत तथा राकेश त्रिपाठी उपस्थिति रहे और नवनियुक्त चारों पदाधिकारियों का माल्यापर्ण करके, मिष्ठान खिलाते हुए सभी अखबार विक्रेताओं की उपस्थिति में बधाई व शुभकामनाएं प्रदान कीं | वहीं शीघ्र ही चुनाव अधिकारी राजकुमार गुप्ता जी नें चारो नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण सौंपते हुए भविष्य के लिये शुभकामनाएं प्रदान किया | और इस चुनाव कार्यक्रम की सबसे बड़ी व विशेष बात यह है कि समाचार पत्र विक्रेता संघ नें पहली बार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाते हुए वैलेट पेपर से चुनाव को सम्पन्न कराया और इस चुनाव को सम्पन्न करानें में  नागेन्द्र यादव, पवन कबीर, शिवम साहू, जयप्रकाश कबीर, अनिल राजपूत, सोनू राजपूत, मलखान कबीर, राजेश कुमार, दिनेशचन्द्र गुप्ता, राजू गुप्ता, राकेश गुप्ता, महेश प्रजापति, प्रेम कुमार, सोनू शिवहरे, दीपांक धुरिया, सोनू राजपूत, शखावत खां, उमेश कुमार, गोपीक्रष्ण ओमर, मोहित ओमर, हरीशंकर कबीर,मोहन कुमार ,दिनेश यादव तथा गरीबदास की अहम भूमिका रही जो इस तरह के खुले आसमान में कड़कड़ाती हुई धूप में एक सैनिक भांति डटे रहे | वहीं पर बांदा वितरकों का उत्साह देखते ही बन रहा था | इस चुनाव को लेकर हर किसी के दिल में खुशी थी और यहां तक की अमर उजाला की तरफ से अमर उजाला के एजेंट श्री संजय कुमार गुप्ता व सहयोगी चन्द्रशेखर जी तथा दैनिक जागरण की तरफ से एजेंट श्री सुरेशचन्द्र गुप्ता जी बराबर डटे रहे | अन्त में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों नें चुनाव कार्यक्रम को सम्पन्न करानें में अहम भूमिका निभानें वाले वितरकों व मतदाताओं का धन्यवाद व आभार प्रदान किया जोकि पूरी शांति के साथ चुनाव सम्पन्न हुआ | और साथ ही साथ जिला पुलिस प्रशासन का भी आभार व धन्यवाद प्रकट किया जो इस तरह की धूप में लगातार गस्त करते रहे और सुरक्षा व्यवस्था को बनानें में सहयोग प्रदान किया |*
                                  भवदीय 
                            (चुनाव अधिकारी) 
                              राजकुमार गुप्ता

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने