गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक के भवनों दुकानों को पिंक कॉरिडोर योजना के तहत गुलाबी रंग से रोगन कराने के लिए 68 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है. नगर निगम ने वाराणसी विकास प्राधिकरण को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है. काशी की पुरानी टीम पर आधारित पिंक कारीडोर योजना यहां की महत्ता को पर्यटक ओके दिलों दिमाग पर रेखांकित करेगा. पिंक कॉरिडोर परियोजना में सड़क व पटरी का भी निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए चुनार के गुलाबी पत्थर प्रयोग में लाए जा रहे हैं.

इस परियोजना के तहत सड़क के दोनों तरफ मकानों व दुकानों की प्लास्टर की नक्काशी समेत रंगाई पुताई एक तरह समान की जाएगी. बता दें कि दशाश्वमेध गोदौलिया समेत स्मार्ट सिटी योजना के तहत एरिया बेस्ट विकास किया जा रहा है. पर्यटन की दृष्टि से स्मार्ट सिटी योजना के तहत गंगा के सभी 84 घाटों पर हेरिटेज, साइमेज घाट, जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण, फसाड लाइटिंग सिस्टम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वादा तो का सांस्कृतिक क्रियान्वयन, गोदौलिया से लेकर दशाश्वमेध घाट तक पिंक कारी दौर वह सड़क फुटपाथ सुंदरीकरण खिरिया घाट का पुनर्विकास दशाश्वमेध घाट पर पर्यटक सुविधा और व्यवसाय कंपलेक्स का निर्माण आदि प्रोजेक्ट में शामिल है.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने