गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 16 फरवरी2021।  जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन मिर्जापुर नगर पालिका अकबरपुर में स्थित गो आश्रय स्थल एवं ग्राम उमरा मीनापुर विकासखंड बसखारी का औचक निरीक्षण किए। गोआश्राय स्थल मिर्ज़ापुर नगर पालिका अकबरपुर में मौके पर आश्रय स्थल प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र, डॉ शिव कुमार वर्मा, सफाई कर्मी अमरजीत एवं शंभू कुमार मौके पर उपस्थित पाए गए। गोआश्रय स्थल में कुल 79पशु थे। यहां पर कुल 116 कुंटल भू, 5 कुंटल पशु आहार, ढाई कुंतल चूनी उपलब्ध था। पशु आश्रय स्थल पर पशुओं के लिए पर्याप्त मात्रा में शेड, पीने का पानी, तिरपाल आदि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। जिलाधिकारी ने आश्रय स्थल की व्यवस्था देख प्रसन्नता जाहिर की।   इसके उपरांत जिलाधिकारी का काफिला पगडंडियों से होता हुआ आश्रय स्थल उमरापुर मीनापुर विकासखंड बसखारी पहुंचा। यहां पर मौके पर खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह, डॉक्टर मुकेश वर्मा, नोडल अधिकारी राकेश कुमार एवं पांच सफाई कर्मी मौके पर उपस्थित थे। इस आश्रय स्थल पर कुल 157 गाय पाई गई। सभी का इयर टैगिंग किया गया था। पर्याप्त मात्रा में पशु आहार, चोकर उपलब्ध पाई गई। इस पशु आश्रय स्थल में सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग की जा रही है ।व्यवस्थाएं दुरुस्त देखकर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जाहिर किये।पशु आश्रय स्थल के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त पशु आश्रय स्थलों पर हर 15 दिन के उपरांत कुशल डॉक्टरों की टीम चयनित कर कैंप लगाकर पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि समस्त गो आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा कर पशुओं का देखरेख किया जाए। उन्होंने कहा कि आश्रय स्थल स्थलों में पशुओं की देखरेख में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके सिंह तथा संबंधित अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने