+++डॉ०ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ++

*अयोध्या*
        दबंगों द्वारा विधवा महिला की पुरानी आबादी की भूमि पर किया जा रहा कब्जा, शिकायत के बाद भी पुलिस एवं राजस्व विभाग नहीं कर रहा कार्यवाही, उल्टे विधवा महिला के परिवार के सदस्यों को पुलिस थाने पर बैठा कर कार्यवाही करने की देती है हिदायत।
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मिल्कीपुर बाजार निवासिनी उर्मिला पत्नी स्वर्गीय दीनानाथ, रीना पत्नी शोभनाथ ने दैनिक समाचार पत्र को बताया कि मेरे परिवार के लोगों के द्वारा पुरानी आबादी की भूमि गाटा संख्या 478 पर 20 से 25 वर्ष पूर्व ईट से नीव भरवाई गई है उक्त भूमि पर मिल्कीपुर बाजार निवासी मेरे पड़ोसी रघुनाथ, दीनानाथ, शिवनाथ, विजय, राकेश पुत्रगण रामदेव उक्त भूमि पर जबरन कब्जा करने के नियत से भैंस बांध रहे हैं तथा मेरी ही भूमि में गोबर डाल कर कब्जा कर रहे हैं,

जबकि उक्त विपक्षी लोग अपने आधे हिस्से की भूमि पर अपना मकान बना लिया है, और मेरी भूमि पर नीव ही भरी हुई है उस पर भी जबरिया कब्जा करने में लगे हैं, इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने रोते हुए बताया कि जब अपनी भूमि पर किसी कार्य से परिवार के सदस्य जाते हैं तो विपक्षी गाली गलौज व जान से मार देने की धमकी देते हुए मारपीट पर आमादा हो जाते हैं, जिसकी शिकायत पीड़िता ने तहसील दिवस से लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से दिया है लेकिन अभी तक पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिल सका यदि पुलिस एवं राजस्व विभाग का यही रवैया रहा तो पीड़ित महिला की भूमि पर दबंगों का कब्जा हो जाएगा। और पीड़ित महिला दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाएगी।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने