मथुरा || आज दिनाँक 08/02/21 समाजवादी  पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर छाता विधानसभा में श्री लोकमणिकांत जादौन जी कि अध्यक्षता में किसान घेरा/किसान संबाद कार्यक्रम किया गया।आज के किसान घेरा कार्यक्रम में किसानों से संबाद कर उन्हें समाजवादी नीतियों तथा समाजवादी उपलब्धियों कि भी जानकारी दी गयी।आज के समाजवादी घेरा कार्यक्रम में पार्टी नेता/कार्यकर्ताओं ने गांव के किसानों चौपाल में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तथा तथाकथित कृषि सुधार अधिनियम कि सच्चाई से भी किसानों को अवगत करवाया,कि भाजपा सरकार किस तरह से किसानों को बर्बाद करने में तुली हुई है।इस दौरान किसानों के बीच यह भी बात रखी गई कि बड़ी विडंबना है कि देश का अन्नदाता ठंड से ठिठुरते हुए अपनी बात कहना चाहता है परन्तु प्रधानमंत्री जी सिर्फ अपने मन कि बात कर रहे हैं।भाजपा कि हठधर्मिता के चलते दर्जनों किसान अपनी जान गंवा बैठे हैं।भाजपा सरकार किसानों को बदनाम कर रही है।किसानों तक कल यह बात किसान संबाद के जरिये समझाई गयी, सरकारी साज़िशों का पर्दाफाश करने के लिए और गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर टैक्टर परेड करने पर किसान नेताओं के खिलाफ सरकार द्वारा किये गए मुकद्दमें बापस लेने तक आगे भी समाजवादी पार्टी मथुरा के नेता/कार्यकर्ता अलाव जलाकर किसान घेरा चौपाल कार्यक्रम करते रहेंगे व किसानों के साथ होरहे अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार किसानों के 4 मुद्दों में से 2 पर सहमत होगयी है जब तक एमएसपी सहित सारे मुद्दे ये किसान विरोधी मोदी सरकार नहीं मानेगी तब तक हमारे किसान घेरा कार्यक्रम ऐसेही गांव-गांव चलते रहेंगे हम होंगे कामयाब एक दिन।
आज के किसान घेरा कार्यक्रम में 
समाजवादी पार्टी के श्री लोकमणिकांत जादौन जिलाध्यक्ष सपा मथुरा,श्री ध्रुव पांचाल जिलाउपाध्यक्ष सपा,श्री रामबाबू पण्डा जिलाउपाध्यक्ष सपा,श्री तुलसीराम धनगर जिलाउपाध्यक्ष सपा सहित इत्यादि मौजूद रहे।

आज के कार्यक्रम के मुख्य व्यवस्थापक श्री कोथरी पहलवान जी रहे।
ग्राम सेही कि सरदारी से श्री लखन,श्री लोहरे ठाकुर, श्री लोकी पँडित, श्री हुकुम सिंह ठाकुर,श्री पँडित रामदास सिंह,श्री नारायण सिंह, श्री पँडित अशोक,श्री कुमरी ठाकुर,श्री आलू पहलवान, श्री रज्जो बघेले,श्री ठाकुर रामजी,श्री धूरिया ठाकुर, श्री ब्रजो ठाकुर,श्री महबू ठाकुर,श्री किरानी बघेले, श्री पप्पू ठाकुर,श्री थान सिंह, श्री चेंगा ठाकुर,श्री विशन पँडित,श्री हरिचन्द,श्री गंगाराम, श्री बच्चऊ ठाकुर,श्री मौनी ठाकुर, श्री महेंद्र भगत जी,श्री प्रताप प्रधान जी,श्री सुरेश बाबा,श्री रडुआ चाचा,श्री राजू,श्री हरिचन्द बघेले, श्री केहरि ठाकुर,श्री कुल्लो धीमर, श्री अंतराम,श्री मंटू अग्रवाल,श्री लव उपाध्याय, श्री नेत्रपाल कहार,श्री मेघो बाबा,श्री मोहन लाल,श्री रामू,श्री हरिओम,श्री नकुल ठाकुर,श्री गुड्डन पहलवान जी सहित इत्यादि सम्मानितजन मौजूद 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने