लोकार्पण,भूमिपूजन ओर कार्यकर्ताओ से की मुलाकात


बाग। मंगलवार को गंधवानी विधायक उमंग सिंघार अपनी चिर-परिचित शैली में विधानसभा के बाग ब्लॉक के दौरे भृमण पर थे।इस दौरान विधायक सिंघार ने गोशाला,पुलिया ओर आजीविका मिशन के भवन का उद्घाटन किया ओर नगर के प्राचीन मंदिर माँ बाघेश्वरी देवी मंदिर पहुँचकर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर माँ बाघेश्वरी देवी का पूजन भी किया।

विधायक उमंग सिंघार ने एक गो शाला का भूमि पूजन भी किया।अपने वाहनों के काफिले के साथ बाग पहुँचे उमंग सिंघार से गोशाला में कमियों को लेकर महिलाओ ने चर्चा की वहिं विश्राम गृह में कार्यक्रताओं से मुलाकात की ओर आजीविका मिशन के भवन का लोकार्पण कर वह उपस्थित महिला समूहों की सदस्यों से मिशन के अभियान को लेकर जानकारी ली।

आजीविका मिशन की उपस्थित समूह की महिला सदस्यों से जब विधायक उमंग सिंघार ने पूछा कि मिशन की योजनाओं में कौन कौन किस किस कार्य से जुड़ी हुई है और बाघ प्रिंट से लेकर अगरबत्ती निर्माण और अन्य कार्यो को किस प्रकार कर रही है तो कुछ महिलाओं ने ही हाथ उठाकर विधायक सिंघार को जबाब दिया  

सिंघार ने कहा कि मैने आप लोगो को पीने के पानी की समस्या नही हो और अन्य कार्य स्वीकृत करवाये है साथ ही सिंचाई ओर गाँवो में बिजली के लिए डीपिया लगवाई है और गाँवो में दौरों के दौरान सामने आने वाली हर समस्या के त्वरित निराकरण के हर सम्भव प्रयास करता हु।उमंग सिंघार ने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वे बच्चो की यूनिफार्म की सिलाई का कार्य करे और कोई समस्या आये तो मुझसे बात करे।आजीविका मिशन की जिला प्रमुख अर्पणा पांडे ने मिशन के कार्यो की जानकारी से अवगत करवाया।कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झवर ने भी सम्बोधित किया।आभार परियोजना पर्यवेक्षक सुरेश परमार ने माना।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने