*आईएम एंड आई विल की थींम पर मनाया गया विश्व कैसर दिवस*

आज दिनांक 04 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत मेडिकल कालेज एवं सम्बद्ध चिकित्सालय और पुलिस लाइन में एक विशाल गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में हुई गोष्ठी की अध्यक्षता सी एम एस डॉ डी के सिंह जी ने की जबकि पुलिस लाइन में हुई गोष्ठी की अध्यक्षता नोडल अधिकारी डॉ अजीत चन्द्रा ने की। गोष्ठी में विश्व कैन्सर दिवस पर ‘‘आइएम एंड आई विल’’ थीम के तहत कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। पुलिस लाइन में एनसीडी सेल के नोडल डा० अजीत चन्द्रा ने कैन्सर के बारे में बताया कि लोगों को कैन्सर जैसी जानलेवा बीमारी के बारें में अवगत कराने के लिए विश्व कैन्सर दिवस हर वर्ष 4 फरवरी को मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि ने हम सभी जानते ही हैं कि हमारे शरीर में कई प्रकार की कोशिकाएं होती है लेकिन जब ये कोशिकाएं बढ़ जाती हैं और अनियन्त्रित हो जाती हैं एव शरीर के हिस्सों को काम करने में दिक्कत देती है, और उन हिस्सों पर कोशिकाओं का गुच्छा सौम्य गाँठ या द्यूमर बन जाता है और बढ़ता रहता है, इस अवस्था को ही कैन्सर कहते हैं और यह शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।
           गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा0 पी तिवारी ने बताया कि कैन्सर सेल्स सबसे पहले शरीर को संक्रमण से बचाने वाले हिस्से में फलती है और उसके बाद खून के रास्ते शरीर के अलग अलग हिस्सों में जाती है और उन्हें सक्रमित करती है। कैन्सर जैसी बीमारी से हमें बचने के लिए सबसे पहले सावधान होकर बचाव रखना चाहिए और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य सूचना अधिकारी बृजेश सिंह, विवेक श्रीवास्तव, पुलिस विभाग के आला अधिकारी एवं जवान समेत एनसीडी क्लीनिक के फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रियाजुल हक,जिला सलाहकार पुनीत शर्मा, एल टी संतोष सिंह,नर्सिंग आफिसर बृज प्रकाश प्रवीण कुमार ,राजन सहित जिला मानसिक विभाग की समस्त टीम ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व लोगो को जागरूक किया ।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने