मथुरा || वृंदावन दिनांक 25.02.2021 को पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक वृन्दावन के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी / लूटे गये माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश नि0 वाटी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा को 28400/- रुपये नगद, एक मोबाइल वीवो टच स्क्रीन व एक पीली धातु की चैन के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक अभियुक्त बटेरा पुत्र रुकनी नि0 वाटी थाना वृन्दावन भागने में सफल रहा । अभियुक्त धर्मेन्द्र द्वारा अपने शह अभियुक्त बटेरा पुत्र रुकनी नि0 वाटी थाना वृन्दावन के साथ मिलकर अपाचे मोटर साइकिल से दिनांक 29.12.2020 को वीआईपी पार्किंग के पास वृन्दावन मथुरा से एक महिला श्रद्धालु श्रीमती मीरा बंसल पत्नी श्री राकेश बंसल नि0 मथुरागेट जनपद भरतपुर राजस्थान के गले से सोने की चैन वजनी 28.68 ग्राम लूटी थी । जिसके सम्बन्ध में राकेश बंसल पुत्र पूरचन्द्र नि0 पुलिस चौकी मथुरा गेट जनपद भरतपुर राजस्थान ने दिनांक 06.01.2021 को थाना वृन्दावन पर मु0अ0सं0 17/2021 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया था । अभियुक्त धर्मेन्द्र के कब्जे बरामद 28400 रुपये, लूटी चैन को बेचकर कमाये रुपये है । जिसके आधार पर मु0अ0सं0 17/2021 धारा 392 भादवि  में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । अभियुक्त धर्मेन्द्र के कब्जे से बरामद एक मोबाइल ओप्पो टच स्क्रीन व एक चैन पीली धातु जो उसने अपने साथी के साथ मिलकर थाना हाइवे क्षेत्र से लूटी है के आधार पर मु0अ0सं0 154/2021 धारा 414 भादवि व 41/102 सीआरपीसी पंजीकृत किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है । 

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. धर्मेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश नि0 वाटी थाना वृन्दावन जनपद मथुरा

बरामदगी विवरणः- 
1. 28400/ रुपये नगद (लूटी चैन को बेचकर कमाये रुपये )
2. एक मोबाइल ओप्पो टच स्क्रीन लूट का
3. एक चैन पीली धातु लूट की

गिरफ्तार करने वाली टीम–
1.प्रभारी निरीक्षक श्री अनुज कुमार थाना वृन्दावन मथुरा
2. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी श्री बाँके बिहारी 
3. HC 120 राकेश कुमार थाना वृन्दावन मथुरा 
4. का0 732 महेन्द्र कुमार, का0 1215 आकाश कुमार व का0 2032 मोहित धामा थाना वृन्दावन मथुरा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने