✒️ *ग्राम सन्दी के लेखपाल के समर्थन में ग्रामीणों ने दिया तहसीलदार कालपी को ज्ञापन*                                 

✒️ *लेखपाल मुन्ना सिंह के कार्यो की सराहना की*                  

✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️✒️ 

*कालपी-तहसील कालपी के ग्राम सन्दी निवासी दो दर्जन ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक ज्ञापन देकर सन्दी में कार्यरत लेखपाल मुन्ना सिंह के कार्यों की सराहना करते हुये लेखपाल के खिलाफ फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ जांच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की।*
 *तहसील कालपी के ब्लाक कदौरा क्षेत्र के ग्राम सन्दी के राहुल पाठक,रामजी दुवे,   सोवरन सिंह,श्रीराम पानचाल आदि दो दर्जन लोगों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी को देते हुए बताया कि ग्राम सन्दी में कार्यरत लेखपाल मुन्ना सिंह के कार्यों से गांव की जनता सन्तुष्ट है तथा गांव के कुछ तथा कथित लोग लेखपाल से गलत कार्य करवाना चाहते है।जिसको लेखपाल द्वारा न किये जाने से  उक्त लोग नाराज है तथा आये दिन लेखपाल की शिकायत अधिकारियों के यहां करते है तथा अच्छा कार्य करने वाले लेखपाल को हटवाना चाहते है सभी ने ज्ञापन मे उल्लखित नामों की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की।*
*ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रुप से राहुल पाठक,श्रीराम पानचाल,रामजी अवस्थी,सोवरन सिंह,भानुप्रताप विश्व कर्मा,शरीफ,मंगलसिंह,शिवकुमार,गफ्फार,अनिल तिवारी,मनोज,कमलेश,मुन्ना,अश्वनी दुवे,पंकज सहित दो दर्जन लोग मौजूद रहे।*

जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने