अयोध्या.. 
ऐतिहासिक धरोहर स्थल की अनदेखी... 
शहर के प्रसिद्ध गुलाब बाड़ी का मकबरा जो अवध के नवाब सिराजुद्दौला ने अपनी बेगम की याद में बनवाया था इसलिए इसे बहू बेगम मकबरा भी कहा जाता है |  गुलाबबाड़ी मकबरा मुगल साम्राज्य के समय की स्थापत्य कला का एक  नमूना है , जिसे भारत सरकार ने इसे ऐतिहासिक धरोहर स्थल के रूप में माना है | गुलाब बाड़ी के अन्दर विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे  गुलाबों की वजह से इसे गुलाब बाड़ी नाम दिया गया जो इस ऐतिहासिक धरोहर स्थल की सुंदरता को बढाता है परंतु गुलाब बाड़ी के आसपास बने बड़े बड़े भवन, ऊंची इमारतें और  होटल उनके  द्वारा फैला हुआ कूड़ा कचरा और  गंदगी के कारण बदबू बनी रहती है जिसके वजह से गुलाब बाड़ी आने जाने वाले दार्शनिकों को काफी दिक्कत होती है | गुलाब बाड़ी मकबरा जो एक  ऐतिहासिक धरोहर है इसकी सुरक्षा व संरक्षण शासन व प्रशासन द्वाराकिया जाना अत्यंत आवश्य है |++अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने