*यातायात एडवायजरी*
*अयोध्या शहर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो पर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए दिनांक 28.02.2021 से यातायात व्यवस्था में निम्नाकिंत परिवर्तन किये गये है।*
1. ई-रिक्शा/आटो रिक्शा रीडगंज चौराहा से चौक की ओर नहीं आयेंगें।
2. फतेहगंज की ओर से आने वाले ई-रिक्शा/आटो रिक्शा रिकाबगंज की ओर जायेंगे।
3. रिकाबगंज से जाने वाले ई-रिक्शा/आटो रिक्शा रीडगंज व गुदडी होकर अपने गन्तव्य को जायेगें।
4. ई-रिक्शा/आटो रिक्शा गुदडी चौराहे से चौक की ओर नहीं जायेगें।
5. चौक से फतेहगंज की ओर ई-रिक्शा/आटो रिक्शा नहीं जायेगें।
*नोट-आवश्यक सेवाए प्रतिबन्धित नहीं रहेगें।*
*जनपद के यातायात को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी करते हुए सभी जनपद वासियों का आह्वान किया है ।कि सभी नागरिक गण यातायात के दौरान सभी यातायात नियमों का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें।*
*यातायात प्रभारी*
*9454402649* +++अयोध्या ब्यूरो चीफ, डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know