NCR News:नोएडा/ग्रेटर नोएडा। दादरी की गोपाल पैथोलॉजी में बिना अनुमति कोरोना वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल मामले में गाजियाबाद के फ्लोरिस अस्पताल पर आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने दादरी में हुए क्लीनिकल ट्रायल को गलत ठहराते हुए बयान दर्ज कराए हैं। इसे आधार बनाते हुए अस्पताल का कैडिला कंपनी से करार निरस्त होगा।
स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर मामले की जांच कर रहे औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन के बयान दर्ज किए गए। डॉ. मनोज ने माना कि दादरी में क्लीनिकल ट्रायल के नाम पर वैक्सीन लगाना गलती है। अस्पताल के कर्मचारियों को ट्रायल में शामिल होने के लिए लोगों को प्रेरित करने के आदेश दिए गए थे, न कि टीकाकरण के लिए। अस्पताल प्रबंधन ने दवा कंपनी के साथ हुए करार के खिलाफ कार्य किया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवा कंपनी स्तर पर भी जांच की जा रही है। फ्लोरिस अस्पताल का कैडिला कंपनी के साथ करार निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा 19 लोगों की जिंदगी को खतरे में डालने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know