चक्का जाम की बजाय एनएच पर अधिकारियों को बुलाकर ज्ञापन सौंपेगा किसान संघर्ष मोर्चा



उरई। किसान संघर्ष मोर्चा की बैठक मोर्चा के संयोजक कैलाश पाठक की अध्यक्षता में रोडवेज बस स्टैण्ड रोड स्थित बगिया में हुयी जिसमें किसान संगठनों के संयुक्त नेतृत्व में 6 फरबरी को चक्का जाम की जगह राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन देने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया ।
हालांकि इस दौरान एनएच पर सांकेतिक जाम लगाया जायेगा जो तब तक चलेगा जब तक कि जिलाधिकारी या उनका कोई प्रतिनिधि किसानों के बीच ज्ञापन लेने के लिये नहीं पहुंचता। इस अवसर पर कैलाश पाठक ने कहा कि किसान विरोधी कानूनों के विरोध में इनकी वापसी न होने तक गांवो में प्रत्येक घर में काले झण्डा लगाने और किसान विरोधी कानूनों का साथ देने वालों का प्रवेश वर्जित होने के बैनर लगाये जायेगे। उन्होने कहा कि शहीद किसानों के आश्रितों और जिन पत्रकारांे का आन्दोलन की खबरे लिखने के कारण उत्पीडन किया गया है उन्हें मुआवजा दिलाने की मांग भी पुरजोर तरीके से उठायी जायेगी।
बैठक में किसान मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश निरंजन भइया जी , पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी , पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी , समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव प्रदीप दीक्षित , लालसिंह चैहान, आनन्द यादव , सुरेन्द्र बजरिया , महेश द्विवेदी सर, विनोद वर्मा, राजीव नारायण मिश्रा , रेहान सिददकी, चैधरी श्याम सुन्दर , कुलदीप चतुर्वेदी, दीपू त्रिपाठी, संदीप यादव , अमृत श्रीवास्तव , जितेन्द्र सिंह फौजी, मु0 तारिक , शफीकुर्रहमान कश्फी, मिर्जा साबिर बेग, नेपाल सिंह, सुनील शर्मा , जयशंकर द्विवेदी , शैलेन्द्र व्यास, करन सिंह , लालू शेख, नरेश श्रीवास्तव , उमेश दीक्षित , अनिल शर्मा वरिष्ठ पत्रकार , आदित्य शुक्ला, जयवीर सिंह यादव, अंशुमन सिंह सेगर, अनुज मिश्रा जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, पंकज दुबे भुआ , सतीश यादव , प्रवीण कुमार, अरविन्द सेंगर , अशोक गुप्ता महाबली का0 राजीव कुशवाह , राहुल मिश्रा, रामसिंह, नीलू महाराज , राकेश तिवारी, विशाल कुशवाहा, देवेश चैरसिया , आमिर फरीदी , सिद्धार्थ दीवौलिया, गोपाल जी मिश्रा , हरीशंकर याज्ञिक, सतीश यादव, सजय तिवारी प्रधान, धीरेन्द्र सिंह सैनी, प्रकाश नारायण तिवारी, सुरेश दीक्षित आदि बडी संख्या में उपस्थित थे।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने