उतरौला (बलरामपुर) ऐसे खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में छिपी प्रतिभाओं के निखरने का अवसर मिलता है। 
साथ ही साथ खिलाड़ियों के मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है ।                               उक्त बातें अपने गृह जनपद बलरामपुर के ग्राम जैतिहवा में चल रहे प्रदेश स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत करने आए सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजीज खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना ही रहा है इस लिए शहर की चकाचौंध से दूर सूबे के क‌ई ज़िलों में विश्व स्तरीय किंग जार्ज इंटर कालेज व आक्सफोर्ड इंटर नेशनल नामक विद्यालय खोलकर जो होनहार बच्चे महंगी फीस वहन नहीं कर सकते थे उन छात्रों के लिए वरदान साबित हुआ है। क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबला चमरुपुर व रन्की बदलापुर के बीच हुआ,टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए चमरुपुर की टीम ने ‌निर्धारित 14ओवर में 115 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रंकी बदलापुर की टीम ने 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। 
इस तरह रन्की बदलापुर की टीम ने सेमी फाइनल में अपनी जगह बना ली। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले रंकी बदलापुर के खिलाड़ी तीन ओवर में सोलह रन देकर पांच विकेट चटकाने वाले इंतखाब  को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

असगर अली 
उतरौला 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने