मथुरा || बलदेव स्थानीय व्यापारियों ने पत्र लिखकर नगर पालिका अध्यक्ष से साप्ताहिक बंदी लागू करने हेतु मांग की है नगर पंचायत अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में कहां गया है की अगहन पूर्णिमा मेला समाप्त हो चुका है इसीलिए साप्ताहिक बंदी बुधवार लागू करने के आदेश दिए जाए मांग करने वालों में सोनू मोनू रेडीमेड स्टोर उमेश प्रोविजन स्टोर सताई इलेक्ट्रिकल स्टोर पूरन चंद एंड संस मां भगवती स्नेहा ज्वेलर्स मां चंद्रावली सिलेक्ट स्टोर अग्रवाल पेंटस संतोष इलेक्ट्रिकल गिर्राज फुटवियर और लव इलेक्ट्रिकल्स कुनाल कलेक्शन बंसल ट्रेडर्स कान्हा क्लॉथ स्टोर गर्ग जनरल स्टोर विनोद प्रोविजन स्टोर बंसल क्लॉथ स्टोर और सैकड़ों व्यापारियों ने लिखित पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं और जल्द से जल्द साप्ताहिक बंदी लागू करने की मांग की गई है
बलदेव व्यापारियों ने की साप्ताहिक बंदी की मांग
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know