गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 9 फरवरी 2021। आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी छोर से गुजरने वाले गोरखपुर एक्सप्रेस वे में इन्टर एक्सचेंज (कट) पहुंच मार्ग बनाए जाने की मांग को लेकर आलापुर की भाजपा विधायक अनीता कमल ने जिलाधिकारी राकेश मिश्र से सोमवार को मुलाकात कर उन के माध्यम से यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को मांग पत्र प्रेषित किया है ।
जिलाधिकारी राकेश मिश्र ने भाजपा विधायक अनीता कमल की ओर से दिए गए मांग पत्र को तत्काल अपने कवरिंग लेटर के साथ यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव गृह एवं गोपन अवनीश अवस्थी जी को प्रेषित कर दिया । जिलाधिकारी ने भाजपा विधायक अनीता कमल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्होंने मांग पत्र को शासन को भेज दिया है । शासन द्वारा इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर निर्णय लिया जाएगा । विधायक अनीता कमल ने मांग पत्र में कहा है कि गोरखपुर एक्सप्रेस -वे उनके विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजर रहा है जिस क्षेत्र से एक्सप्रेस-वे गुजर रहा है उसके 10 किलोमीटर परिधि में जहांगीरगंज एवं राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत तथा विकासखंड मुख्यालय एव महर्षि ब्रह्मचारी जी भैरव बाबा के धार्मिक स्थल एवं पवित्र तपोभूमि है तथा आधा दर्जन से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान एवं दर्जनों माध्यमिक शिक्षण संस्थान है । गोरखपुर एक्सप्रेस वे में आलापुर तहसील क्षेत्र के किसी भी स्थान पर इंटर एक्सचेंज कट मार्ग की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण आलापुर क्षेत्रवासियों का Expressway से जुड़ाव एवं उस पर चढ़ाव नहीं हो पाएगा इसलिए आलापुर क्षेत्र के जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मार्ग पर स्थित पदमपुर बाजार एवं जहांगीरगंज कम्हरिया घाट के पास Expressway mein इंटरचेंज होना जरूरी है ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने