थाना समाधान दिवस में जन सुनवाई के दौरान अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी अरुण कुमार गौड़ व सीओ राधा रमन सिंह ने सभी मातहतों को कड़े निर्देश दिए कि आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से किया जाय जिससे एक ही मामले को लेकर फरियादियों को बार बार आना न पड़े। समाधान दिवस में पुराने लंबित 5मामलों में से 4मामले का निस्तारण आज कर दिया गया तथा आज प्राप्त हुए 16मामले में से एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका।
इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह, इंस्पेक्टर मोहम्मद यासीन खां,चौकी प्रभारी खादिम सज्जाद, डीडी राय, ,अमरजीत यादव, वी.पी. यादव ,राम नारायण, पवन कुमार कनौजिए,उमेश सिंह,राम शुभम दुबे,महेंद्र प्रसाद, रणविजय सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, महिला सिपाही अंजनी यादव, सुधा राजस्व निरीक्षक मदन मोहन श्रीवास्तव, राघवेन्द्र प्रताप, वीरेंद्र भट्ट सहित तमाम हल्का लेखपाल वह फरियादी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know