आज दिनांक 18 /02/ 2021 गुरुवार को बलरामपुर मॉडर्न स्कूल मे  दो दिवसीय योग शिविर का शुभारम्भ प्रशिक्षित योगाचार्य द्वारा विद्यालय प्रांगण मे किया गया ।
 प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक हंसराज वर्मा व योग सहायिका कुमारी शिखा रानी द्वारा दिये जाने वाले दो दिवसीय योग शिविर का विद्यालय क़े  प्रधानाचार्य  हेमंत तिवारी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन सत्र आरंभ किया गया । 
 बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. दिग्विजय नाथ ,के निर्देशन में ,-आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय के अंतर्गत -योग वैलनेस सेंटर बलरामपुर-के तत्वाधान में- बलरामपुर मॉडर्न  इंटर कॉलेज बलरामपुर में -दो दिवसीय योग शिविर की शुरुवात की गई । 
जिसमें स्कूल के बच्चों को योग की अनेक क्रियाओं के माध्यम से उन्हें योग प्रशिक्षक हंसराज वर्मा एवं योग सहायिका कुमारी शिखा रानी द्वारा प्रशिक्षित किया गया। 
इस दौरान कई आसन एवं प्राणायाम की विधिवत जानकारी दी गई। कल शुक्रवार को योग कार्यक्रम क़े द्वितीय और आखिरी दिन का वृहद कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा । 
इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य हेमन्त कुमार तिवारी , टी एन मिश्र ,रंजना चौहान , नीतू श्रीवास्तव , नलिनी मिश्र , पारसनाथ , शिवपूजन , सुधांशु देव , जे पी शुक्ल , राजीव द्विवेदी , इन्दिरा पांडे सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे । 
प्रधानाचार्य ने योग क़े महत्व पर प्रकाश डालते हुये बच्चों को निर्देशित किया कि योग को नियमित जीवनशैली मे अपनाने कि जरूरत हैै । 
आनन्द मिश्र 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने