गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकर नगर 22 फरवरी 2021। गर्मी बढ़ते ही लोकल ब्रांड पानी पाउच व बोतल बंद मिनरल वाटर की भी सप्लाई बढ़ गई है। जिले में लोकल ब्रांड समेत दूसरे जिले के भी पानी पाउच व बोतलें कम से कम दाम पर ये जगह-जगह बिक रही है। कई कंपनी के पानी पाऊच में तो उत्पादन और एक्सपायरी डेट तक नहीं लिखी हुई है। जिससे यह तक मालूम नहीं चलता कि पैकेट में पानी कितने समय का है। इसके अलावा जिले में आरओ वाटर के नाम पर लाखों का व्यापार हो रहा है।
दुकान से लेकर आफिस, घरों व शादियों में आरओ वाटर केन ट्रेंड बन गया है, लेकिन यह पानी कितना शुद्ध है, इसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास भी नहीं है। क्योंकि इस साल अब तक पानी सैंपल की जांच नहीं हो पाई है। ऐसे में पानी कितना शुद्ध है, पानी में जरूर मिनरल्स है कि नहीं, इसकी शुद्धता को लेकर किसी के पास कोई जानकारी नहीं है। रोजाना हजारों बैग बिकने वाले पानी पाउच की शुद्धता से भी लोग अनजान है, बावजूद जमकर इस्तेमाल हो रहा है। खरीददार से लेकर जिम्मेदार विभाग ने इस पर कोई सवाल नहीं उठाया है, लोगों को यह तक पता नहीं है कि उन्हें आरओ वाटर के नाम पर कौन सा पानी पिलाया जा रहा है, और ये स्वास्थ्य के लिए कितना खतरनाक हो सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know