*भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई सम्पन्न*
🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎
कोंच(जालौन)-भारतीय किसान यूनियन की आयोजित हुई बैठक में सम्पर्क मार्गो की बदहाली एवं जर्जर बिधुत आपूर्ति का मामला छाया रहा है। गल्ला मंडी में सम्पन्न हुई भाकियू की बैठक में किसानों ने कोंच जालौन मार्ग पर ग्राम पचीपुरा तक मार्ग के जर्जर हालत पर चिंता जताई वही कोंच उरई मार्ग दोनो और बनी खाई को अतिशीघ्र पाटे जाने की मांग रखी किसान सम्मान निधि का पैसा कई किसानो को अभी तक मिल पा रहा है यह मुद्दा भी बैठक में छाया रहा है ग्रामीण क्षेत्रो में 22 घण्टे बिधुत आपूर्ति सुचारू रखने की मांग किसानों ने की जर्जर बिधुत तारो को बदले जाने और गल चुके बिधुत पोलो को हटाकर नये पोल लगाने की बात किसानों ने रखी इस मौके पर दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसान आन्दोलन में अधिक से अधिक किसानो के पहुचने का आवाहन किया गया इस दौरान तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल डॉ0 पी डी निरंजन जयराम सिंह निरंजन गोबिंद सिंह पटेल आदि मौजूद रहे है।
*रिपोर्ट*
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know