मथुरा || मथुरा डूडा विभाग द्वारा शहरी गरीब लोगों को आवास के लिए दी जा रही सहायता राशि को पर दलालों द्वारा कब्जा कर लिया गया है आए दिन यही शिकायत है आती है कि मकान बनवाने के नाम पर 30 से ₹35000 लिए जा रहे हैं ऐसा ही एक मामला बुधवार को थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनखंडी में देखने को मिला। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले मकानों को बनवाने के नाम पर फर्जी तरीके से चुना डालकर लोगों से अवैध वसूली करने वाले एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है पकड़ा गया युवक आगरा का रहने वाला सुनील उर्फ प्रमोद है जो ना केवल लोगों को ठगी का शिकार बनाता है बल्कि कई महिलाओं से मोबाइल फोन छीनने का भी आरोप लगाया गया है। पीड़ितों व डूडा विभाग द्वारा थाना कोतवाली में f.i.r. दर्ज कराई गई है। डूडाकर्मचारी अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फर्जी दलालों के प्रति डूडा विभाग निरंतर कार्यवाही कर रहा है
विभाग द्वारा कार्यवाही भी थाना कोतवाली में कराई गई है। पकड़े गए युवक ने भी कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं।पुलिस पूछताछ में उसने कई डूडा विभाग के अधिकारी का नाम लिया है ।उसके निर्देशन में काम करना स्वीकार किया हैं । ये आरोप सही है या ग़लत है ये पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा ।
आरोपी के कब्जे से 1600 नगद और कई आधार कार्ड की कॉपियां बरामद की है । अब देखना होगा क्या इस कार्यवाही के बाद डूडा विभाग से दलाली का काम रुक पायेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know