गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 20 फरवरी 2021। कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए जिले में शुक्रवार को भी टीकाकरण अभियान चला। जिले के 11 केंद्रोें के 22 बूथों पर कुल 1220 कोरोना योद्धाओं की तुलना में 1012 को टीका लगाया गया। इस बीच संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर व जलालपुर में निर्धारित लक्ष्य से अधिक कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। बताया जाता है कि बीते दिनों अलग-अलग चरण में चले अभियान में जो लोग टीका नहीं लगवा सके थे, उनमें से भी कुछ ने संबंधित केंद्र पर पहुंचकर टीका लगवाया।
कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जिले में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी को चला था। इसके बाद से अलग-अलग चरणों में टीकाकरण का कार्य चला। शुक्रवार को भी यह सिलसिला चला। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हेमंत ने बताया कि शुक्रवार को जिले के 11 केंद्रों के 12 बूथों पर वैक्सीनेशन का कार्य चला। इसमें कुल 1220 की तुलना में 1012 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा।बताया कि संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरानपुर अकबरपुर के 2 बूथ पर 86 कोरोना योद्धाओं की तुलना में 112, जिला अस्पताल में 2 बूथ पर 74 की तुलना में 73, सीएचसी बसखारी के 2 बूथ पर 135 की तुलना में 114, सीएचसी भियांव में 2 बूथ पर 57 की तुलना में 65, राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर के 4 बूथ पर 311 की तुलना में 284 , सीएचसी टांडा में 4 बूथ पर 192 की तुलना में 145, सीएचसी भीटी के 1 बूथ पर 112 की तुलना में 57, सीएचसी जहांगीरगंज के 1 बूथ पर 11 की तुलना में 6, सीएचसी कटेहरी के 1 बूथ पर 100 की तुलना में 23, पीएचसी रामनगर में 1 बूथ पर 101 की तुलना में 21, सीएचसी जलालपुर के 2 बूथ पर 41 की तुलना में 112 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा।
सीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना योद्धाओं को सुचारु रूप से टीका लग सके, इसके लिए प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया था। टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न बूथों का जायजा लिया गया। साथ ही जिम्मेदारों को इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know