संत रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन संत निरंजनदास 25 फरवरी को विमान से बनारस आएंगे। उनके साथ 50 साधु संत और चुनिंदा भक्त भी होंगे। शाम पांच बजे बाबतपुर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद वह शाम करीब छह बजे सीरगोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पहुंचेंगे। संत निरंजन दास अब तक तीन हजार से अधिक अनुयायियों के साथ ट्रेन से बनारस पहुंचते रहे हैं मगर इस बार कोविड के चलते लुधियाना से ट्रेन नहीं आएगी।

कोविड के चलते संत रविदास जयंती समारोह की भव्यता सीमित कर दी गई है। इसका प्रभाव संत रविदास की जन्मस्थली पर चल रही तैयारियों पर भी दिख रहा है। सीरगोवर्धनपुर में टेंट सिटी और कंट्रोल रूम तैयार है। हाईटेक रसोई में रोटी बेलने-सेंकने वाली मशीन भी बुधवार से चालू हो गई है। बावजूद इसके मंदिर परिक्षेत्र में खालीपन पसरा है। हर बार तो संत निरंजनदास महाराज के आने से एक दिन पहले ही रैदासियों का हुजूम उमड़ पड़ता था। इस बार बुधवार को नजारा काफी बदला-बदला रहा।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने