मंशापुर कुटिया पर उत्तराधिकार के कब्जे का विवाद गहराया काफी संख्या में पुलिस फोर्स व पीएसी के जवान तैनात

 गिरजा शंकर गुप्ता
अम्बेडकर नगर 20 फरवरी 2021। महरुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाबा डम्मर दास की मंशापुर कुटिया के उत्तराधिकार के विवाद पर न्यायालय के आदेश के बाद  कब्जा के लिए किसी अनहोनी की आशंका से प्रशासन ने भारी संख्या में पीएसी बल तैनात कर दिया है
आपको बताते चलेकि मंशापुर कुटी के स्वर्गीय महंत रामनाथ दास की मृत्यु के बाद उनके उत्तराधिकारी के लिए उनके शिष्य सुखराम दास व बंदनडीह निवासी शिष्या रंगीतामणि ने अपना दावा न्यायालय में प्रस्तुत किया था जो न्यायालय में विचाराधीन था। 10 फरवरी को न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन ने रंगीता मणि के हक में फैसला सुनाया था लेकिन रंगीता मणि ने कुटिया पर पुलिस से कब्जा दिलाने के लिए प्रयास किया जब पुलिस कब्जा नहीं दिलाई तब रंगीता मणि ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय ने महरुआ थाना को तलब कर तत्काल कब्जा दिलाने का आदेश जारी किया है। हालांकि 30 अगस्त 2019 को उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ की डबल बेंच ने रंगीता मणि को ही मंशापुर कुटिया का सर्वराकार माना हैं
इस ऐतिहासिक कुटिया के नाम बस्ती और अंबेडकर नगर जनपद में सैकड़ों बीघे की कीमती जमीन है।
 कुछ लोगों का कहना है कि कुटिया के पास कीमती प्रॉपर्टी व धन से संबंधित है।
इस चर्चित कुटी मंशापुर में बाबा ने बाहर से ताला लगवाकर अन्दर  मौजूद हैं। तथा कुटिया पर भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया है
हालांकि कोर्ट का आदेश हैंकि कुटी खाली कराकर रंगीता मणि को कब्जा दिलाया जाय।
मामला धर्म और आस्था का होने के कारण प्रशासन ने किसी भी स्थिति से निपटने के लिए कई थाने की पुलिस फोर्स व पीएसी बल मंशापुर कुटिया पर तैनात कर दिया हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने