प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 03 फरवरी 2021 (सू0वि0)।
मा0 सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग डाॅ0 कंचन जायसवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के संबंध में जनसुनवाई आयोजित की गयी। मा0 सदस्या द्वारा सर्वप्रथम पिछली जनसुनवाई में आये हुये प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की अद्यतन जानकारी की जिस पर बताया गया कि जो मामले आये थे उनका निस्तारण कर दिया गया। आज जनसुनवाई के दौरान कुल 32 मामले प्राप्त हुये जिसमें घरेलू हिंसा, पारिवारिक उत्पीड़न, मारपीट तथा अन्य प्रकार के मामले प्राप्त हुये जिसे मा0 सदस्या महोदय द्वारा गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये उसे महिला थानाध्यक्ष को मौके पर जाकर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने मौके पर संबंधित थानाध्यक्षों को फोन के माध्यम से महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायतों को शीघ्र निस्तारित किये जाने के कड़े निर्देश दिये। उन्होने यह भी कहा कि महिलाओं के प्रति जो भी उत्पीड़न हिंसा की कार्यवाही हो रही हो उसे गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये कार्यवाही की जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।
आज की महिला जनसुनवाई में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर सन्तोष कुमार, समाज कल्याण अधिकारी लालजी यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 सुग्रीव बाबू, महिला थानाध्यक्ष नीलेश कुमारी, जिला सूचना अधिकारी के0वी0मिश्र, परिवार परामर्श केन्द्र ललित कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
------------------------------
जिला सूचना कार्यालय द्वारा निःशुल्क प्रकाशनार्थ।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know