आनलाइन आवेदन कर कृषक प्राप्त कर सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड।
बहराइच 19 फरवरी। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि समस्त किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(पीएम किसान) योजना के समस्त लाभार्थी कृषकों को किसान के्रडिट कार्ड उपलब्ध कराने हेतु कृषि विभाग के पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल यूपी एग्रीकल्चर डाट काम पर एक एप्लीकेशन साफ्टवेयर विकसित किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन लिंक उपलब्ध है जिस पर क्लिक करके किसान पीएम किसान की अपनी आईडी अथवा आधार संख्या फीड करते हुए किसान के्रडिट कार्ड (केसीसी) हेतु आनलाइन आवेदन कर सकता है। आवेदन की स्थिति ज्ञात कर सकता है अथवा पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध होने पर पशु पालक या मत्स्य पालक होने पर किसान क्रेडिट कार्ड की वित्तीय सीमा बढ़ाने हेतु आवेदन कर सकता है। पारदर्शी किसान सेवा पोर्टल पर ड्राप डाउन में अपने जनपद का नाम चयन करने के पश्चात् अपनी आधार संख्या अथवा पीएम किसान पंजीकरण संस्था अंकित कर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से किसान क्रेडिट कार्ड हेतु निर्धारित आवेदन पत्र पर किसान की पीएम किसान योजना में उपलब्ध सम्पूर्ण सूचना, बैंक खाता तथा भूमि के विवरण सहित प्रदर्शित हो जायेगा।
किसान को खसरे के अनुसार बोई गई फसलों का विवरण फीड करना होगा तत्पश्चात् अपना पासपोर्ट साइज फोटो सहित पोर्टल पर सुरक्षित करने के लिए किसान के पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जायेगा। ओटीपी फीड कर सुरक्षित करते ही डाटा सत्यापन के लिए राजस्व विभाग के तहसील लागिन पर पहंुच जायेगा। जिन किसानों का मोबाइल नम्बर अपडेट करने की व्यवस्था पोर्टल पर आनलाइन दी गयी है। किसान अपना नाम तथा मोबाइल नम्बर फीड करने के पश्चात् लागिन करके मोबाइल नम्बर परिवर्तित कर सकता है। मोबाइल नम्बर का परिवर्तन ओटीपी की पुष्टि के पश्चात् पोर्टल पर सुरक्षित कर लिया जायेगा। किसान के्रडिट कार्ड हेतु किसानों का विवरण संकलित करने के लिए एक मोबाइल ऐप भी विकसित कराया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर में जाकर यूपीपीएमकेआईएसएएनकेसीसी टाइप करके डाउनलोड किया जा सकता है।
किसान का आवेदन पत्र आनलाइन सम्बन्धित बैंक शाखा के लागिन पर पहुंचने पर बैंक द्वारा अन्य आवश्यक औपचारिकता पूर्ण करते हुए एक पक्ष के अन्दर किसान क्रेडिट कार्ड जारी किया जायेगा। यदि आवेदक किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अपात्र पाया जाता है तो अपात्रता का कारण अंकित करते हुए बैंक द्वारा आनलाइन स्टेटस अपडेट किया जायेगा। अतः जनपद के समस्त किसान बन्धु कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी से सम्पर्क कर या उक्त ऐप के माध्यम से अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं ताकि उन्हें कृषि कार्य समयबद्ध आसानी किया जा सके।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know