कलेक्टर बने काऊंसलर
डही में रोजगार मेला सम्पन्न
      धार 11 फरवरी 2021/
 आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश 2021 अभियान के अन्तर्गत बेरोजगार युवक व युवतियों के लिए गुरूवार को जनपद पंचायत डही के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। आयोजित मेले में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह स्वयं एक काउंसलर की भुमिका में नजर आए। उन्होनें रोजगार मेले में आए युवक-युवतियों से चर्चा  की। पीथमपुर की कम्पनियों के प्रतिनिधियों कि मुख्य षिकायत थी कि चयनीत होने के पष्चात् युवा कुछ समय कम्पनीयों में कार्य करने के बाद बीच में ही कम्पनीयां छोड़ कर चले जाते हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने क्षैत्र के लोगों को होम सिक्नेंस के बारे में बताया। साथ ही युवाओं को समझाया की आप कार्य करें और जितना कार्य करेंगें उतनी आपकी तरक्की होगी, तरक्की होने पर आपका वेतन बढ़ता चला जाता हैं। कम्पनीयां आपके रहने की, भोजन आदि की व्यवस्था कर रही हैं। जिससे आप वहीं समूह में रहकर ओर अच्छे से कार्य कर सकते हैं।
           आयोजित इस मेले में लगभग 9 कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा उपस्थित होकर बेरोजगार युवक युवतियों को जॉब ऑफर किये गये है। मेले में कुल 350 बेरोजगार युवक युवतियों द्वारा पंजीयन हुआ। जिसमें 223 बेरोजगारों का चयन किया गया। कलेक्टर श्री सिंह ने चयनीत युवाओं को प्रतिकात्मक जाॅब आॅफर भी वितरीत किए। उल्लेखनीय है कि रोजगार अवसर मेले के प्रथम चरण में गत 29 दिसम्बर को विकासखण्ड बाग की ग्राम पंचायत नरवाली में, 8 एवं 9 जनवरी को नंदराम चैपडा हाई स्कूल बदनावर में, 11 जनवरी को सरदारपुर जनपद पंचायत परिसर में, 12 जनवरी को कुक्षी के जनपद परिसर में, 13 जनवरी को मनावर जनपद पंचायत परिसर में तथा 15 जनवरी को धार के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोजगार मेलों का आयोजन कर जिले के लगभग 5 हजार 200 युवक-युवतियों को रोजगार देकर पुरे प्रदेष में अव्वल रहा हैं। द्वितिय चरण में अभी तक जनपद पंचायत धरमपुरी, जनपद पंचायत उमरबन के साथ आज जनपद पंचायत डही में आयोजित हो चुके हैं। इसके पष्चात् 12 फरवरी को जनपद पंचायत गंधवानी में, 17 फरवरी को जनपद पंचायत तिरला तथा 18 फरवरी को जनपद पंचायत नालछा में रोजगार अवसर मेलों का आयोजन होगा।.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने