*प्रेस नोट*
दिनांक – 19-02- 2021
*ATM बदलकर ठगी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह पन्ना पुलिस की गिरफ्त में*
*• घटना में शामिल 03 आरोपी गिरफ्तार कुल मशरूका कीमती करीब 05 लाख 10 हजार रूपये का जप्त* 
*• आरोपियो के कब्जे से अलग-अलग बैंकों एवं अलग -अलग नाम के 40 ATM कार्ड बरामद*
*• ठगी के पैसो से खरीदी गई रिनॉल्ट क्विड कार कीमती करीब 04 लाख रूपये, ठगी के 60 हजार रूपये नगद एवं 04 एन्ड्रायड मोबाइल कीमती करीब 50 हजार रूपये के जप्त*  
----------000----------

*घटना का संक्षिप्त विवरण -*  फरियादी राजाराम बागरी निवासी फुलवारी द्वारा थाना देवेन्द्रनगर में रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 28/09/2020 को मैं देवेन्द्रनगर सतना रोड पर लगे SBI ATM पर पैसा निकालने गया था तो वहाँ पर उपस्थित अज्ञात व्यक्ति द्वारा ATM से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने मेरा ATM कार्ड बदल लिया गया एवं लगातार मेरे ATM कार्ड से अलग -अलग शहरो से मेरे बैंक खाता से करीब 02 लाख 05 हजार रूपये निकाले गये पैसो के कटने का मैसेज जब मेरे मोबाइल में प्राप्त हुआ तब मुझे जानकारी प्राप्त हुई कि मेरा ATM कार्ड बदल गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना देवेन्द्रनगर मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध धारा 420 भादवि का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया । 

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही–* उक्त प्रकरण को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये आरोपियो की पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी.के.एस.परिहार एवं अनु0 अधि0 पुलिस (पन्ना) श्री अजय बाघवारे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक डी.के. सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार अज्ञात आरोपियो की तलाश पतारसी एवं पहचान हेतु ATM बूथ के आसपास लगे सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेज देखे गये एवं सायबर सेल पन्ना को आरोपियो के बारे में जानकारी एकत्रित करने हेतु निर्देशित किया गया सायबर सेल की मदद से संदिग्ध व्यक्तियो को चिन्हित करते हुये लगातार उनकी तलाश की जा रही थी सायबर सेल एवं मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना दी गई कि उक्त संदेही व्यक्ति स्लेटी रंग की रिनॉल्ट क्विड कार क्रमांक MH 05 DH 2923 से सतना तरफ से पन्ना तरफ आ रहे है सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पन्ना सतना बार्डर पर चेकिंग के दौरान उक्त स्लेटी रंग की रिनॉल्ट क्विड कार क्रमांक MH 05 DH 2923 को रोककर कार में सवार व्यक्तियों के नाम पता पूँछे गये एवं तलाशी लिये जाने पर उक्त व्यक्तियो के कब्जे से कुल 40 ATM कार्ड , 60 हजार रूपये नगद एवं 04 एन्ड्रायड मोबाइल बरामद हुये पुलिस टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियो से देवेन्द्रनगर में ATM बदलकर ठगी करने की वारदात के बारे में पूँछताछ किये जाने पर उक्त संदेहियों द्वारा देवेन्द्रनगर में वारदात करना कबूल किया गया एवं बताया गया कि 04-05 माह पूर्व हम लोग बिहार से वारदात करते हुये देवेन्द्रनगर आये थे एवं ATM बूथ में पैसा निकालने के लिये मदद के बहाने से हमने राजाराम बागरी नाम के व्यक्ति का ATM कार्ड बदलकर ले गये जिसका नाम ATM कार्ड पर लिखा था उक्त कार्ड के माध्यम से हम लोगो ने अलग - अलग शहरो से राजाराम बागरी के खाता से लगभग 02 लाख 05 हजार रूपये निकाल लिये थे । आरोपियो ने अपने मेमोरेण्डम कथनो में बताया कि हम लोगो द्वारा उक्त पैसो में से 01 लाख रूपये जमा करके रिनाल्ट क्विड कार  खरीद ली गई है । हम लोगो के पास 60 हजार रूपये शेष बचे है बाकी पैसे हम लोगो द्वारा खर्च कर दिये गये है । आरोपियो द्वारा पूँछताछ पर म0प्र0 के सागर, भोपाल, छतरपुर , देवास, उज्जैन, इन्दौर तरफ व म0प्र0 के बाहर अन्य राज्यो में गुजरात, उ0प्र0, बिहार, महाराष्ट्र में घटना कारित करना स्वीकार किया गया है । आरोपियो से पूँछताछ जारी है जिससे इस तरीके के और भी वारदातो के खुलासा होने की संभावना है । 

*तरीका-ए- वारदात -* आरोपियों द्वारा पूँछताछ पर बताया गया कि हम लोग अलग-अलग शहरो में जाकर ATM बूथ के पास खडे हो जाते है और ऐसे भोले भाले लोगो को तलाशते है जो ATM का उपयोग सही तरीके से नही कर पाते ऐसे भोले भाले लोगो को हम लोग ATM से पैसा निकालने मे मदद करने के बहाने उनका गोपनीय पिन जानकर मौका पाकर उनका ATM कार्ड बदल लेते है और फिर वहाँ से भागकर अन्य शहरो से पैसा निकाल लेते है । 

*जप्त सामग्री –* 01 रिनॉल्ट क्विड कार कीमती करीब 04 लाख रूपये, 60 हजार रूपये नगद, 04 नग एन्ड्रायड मोबाइल कीमती 50 हजार  एवं 40 ATM कार्ड । कुल मशरूका कीमती करीब 05 लाख 10 रूपये ।

*सराहनीय योगदान -* थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, सउनि मानसिंह , सउनि सुरेन्द्र सिंह परिहार, सायबर सेल से नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय , थाना अजयगढ से आर0 खेमचन्द्र राय, थाना देवेन्द्रनगर से आर0 आदित्य कुशवाहा, रामनिरंजन कुशवाहा, महेश गोड का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।

हिंदी संवाद न्यूज़ जिला बीरो रजनीश नामदेव की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने