*सीसीटीवी कैमरों से मेले में होगी निगरानी*
तुलसीपुर (बलरामपुर)। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी कराई जाएगी। इसके लिए मंदिर सभागार में गुरुवार को बैठक कर महंत मिथिलेश नाथ योगी से 13 अप्रैल से डेढ़ माह तक चलने वाले मेले की तैयारियों के संबंध में सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम श्रुति ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।
बैठक में डीएम ने कहा कि महंत की तरफ से 45 दिनों तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेले को लेकर 15 बिंदुओं पर सुझाव दिए गए है। एक मार्च से पैसेंजर ट्रेन चलने की संभावना है। डीएम ने एसआई सुरेश कुमार वर्मा को मेला प्रभारी के रूप में तैनात किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि तुलसीपुर एसडीएम विनोद सिंह की तरफ से मेले में शिविर लगाए जाएंगे जिसमें सभी प्रशासनिक अधिकारी समय से उपस्थित होंगे। चौकी पर शिविर लगाया जाएगा। हरैया तिराहे पर अस्थाई रैन बसेरा बनाया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं के ठहरने का इंतजाम होगा। मेले में 24 घंटे बिजली सप्लाई कराई जाएगी।
बलरामपुर से आनंद मिश्रा की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know