*कब सुधरेंगी नगर की समस्याएं*
*नगर पंचायत की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा*
*व्यस्ततम बस स्टैंड चौराहे का गिरा स्टेट लाइट पोल*
एकंर नगर परिषद पवई के पास स्टेट लाइन पोल गिरने से युवक हुआ घायल
बड़ा हादसा होते-होते बचा
नगर परिषद पवई से कुछ कदम की दूरी पर ही स्ट्रीट लाइट का खराब पोल अचानक आज मंगलवार की सुबह लगभग 9:30 बजे वहीं से मोटरसाइकिल से गुजर रहे आनंद पांडे वार्ड नंबर 11 के ऊपर गिरा गनीमत यह रही कि यह पोल सिर पर नहीं गिरा सिर पर गिरता तो गंभीर चोट आ सकती थी फिर भी उसके कंधे में चोट आई है जिसका इलाज पवई स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है जब पोल गिरा तो वहां कोई नहीं था जबकि पुल के चारों तरफ कई सब्जी दुकान और फुटपाती दुकान लगती हैं अन्यथा बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती थी
बताया जाता है कि पवई नगर में कई ऐसे पोल लगे हुए हैं जो नीचे से खराब हो चुके हैं फिर भी अभी भी लगे हुए हैं युवाओं ने बताया कि कई बार नगर परिषद से खराब पोलों को हटाए जाने की मांग की गई है परंतु कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसका नतीजा आज खराब लगा हुआ पोल गिरा है स
महीनों पहले नगर पंचायत द्वारा नए पोल मंगाए गए थे जो आज भी मंगल भवन के पास पड़े हुए हैं और खराब हो रहे हैं लेकिन नगर पंचायत द्वारा उनको कहीं भी लगवाया नहीं गया शासन का लाखों रुपए बर्बाद हो रहा है लेकिन नगर पंचायत को इससे कोई सरोकार नहीं है
वाइट--घायल व्यक्ति आनंद
रंजीत सिंह समाजसेवी
पवई से राम सिंह की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know