#लखीमपुर #खीरी #मे #किसानों #के #समर्थन #में #संजीव #कुमार #मुन्ना #ने #दिया #ज्ञापन
खून पसीना बहा कर अन्न उगाने वाले लगभग 200 किसानों की सहादत के बावजूद भी केंद्र सरकार तीन काले कानून वापस लेने की बात तक नहीं सुन रही है लोकतंत्र के नाम पर राजतंत्र चला रहे राजा दिल्ली के किले बंदी कराने में व्यस्त हैं
कृषि कानून तथा लखीमपुर खीरी की प्रमुख समस्याओं को लेकर आज संजीव कुमार मुन्ना की अगुवाई में हजारों किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को पलिया तहसील में देने का प्रयास किया
परंतु पलिया पहुंचने से पहले ही गुदरिया बाबा स्थान पर संजीव कुमार मुन्ना को किसानों सहित प्रशासन ने बलपूर्वक रोक दिया*और ज्ञापन लेने के लिए माननीय एसडीएम पलिया सीओ पलिया एसएचओ पलिया एसएचओ संपूर्णानगर गुदरिया बाबा स्थान पहुंच ज्ञापन लिया*मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन में कृषि कानून के विरोध के साथ-साथ क्षेत्र की कई गंभीर समस्याओं का विरोध भी किया गया है
संजीव कुमार मुन्ना ने ज्ञापन में किसानों की फसल उजाड़ रहे आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था करने की अपील भी की गई हैथारू जनजाति में मोबाइल टावर ना होने से थारू जनजाति की विकास की गति धीमी पड़ गई है थारू जनजाति के विकास के लिए मोबाइल टावर लगाने की अपील के साथ साथ मैलानी से गोंडा रेल गाड़ी चलाने की अपील भी की गई है,एक महीने में ज्ञापन की मांगे ना पूरी होने पर बृहद आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know