*सफाई कर्मी के उदासीनता के चलते गांव की नालियों से आ रही है बदबू ग्रामीणों में आक्रोश*
*अयोध्या।*
सफाई कर्मी के न आने से बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव की सफाई व्यवस्था चरमराई। बीकापुर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीतनपुर मजरे भीखीपुर झलिहा गांव में तैनात सफाई कर्मी के न आने से गांव की गलियों में कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं और गांव की कीचड़ भरी नालियों से बदबू आ रही है जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है जहां भाजपा पार्टी की मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई कराने का संकल्प लिया है वही उक्त गांव मैं तैनात सफाई कर्मी के ना आने से गांव की गलियों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और गांव की नालियों से बदबू आ रही है जिसकी शिकायत गांव के संगम लाल वर्मा राम अजोर वर्मा कमलेश वर्मा कुलदीप कुमार दीपू राकेश कुमार रणजीत उदय भान वर्मा राजेंद्र वर्मा आदि लोगों ने सीएम हेल्पलाइन पर किया है आरोप है कि हमारे गांव में तैनात सफाई कर्मी लगभग 4 -5 माह से सफाई करने नही आता है यदि भूलवश कभी कभार आ भी गया तो घूम टहल कर बैरंग वापस चला जाता है जिससे गांव की नालियों से बदबू आ रही है।+++अयोध्या ब्यूरो चीफ,डा०ए०के०श्रीवास्तव+
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know