अंबेडकरनगर। सांसद रितेश पांडेय ने एनटीपीसी विस्तारीकरण से प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्रीय विद्युत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी पावर प्लांट के विस्तारीकरण से प्रभावित परिवारों को समुचित मुआवजा दिलाया जाए। सांसद ने बाद में कहा कि प्रभावित परिवारों को उनका हक दिलाने के लिए सभी जरूरी प्रयास अलग-अलग स्तर पर किए जाते रहेंगे। अच्छा यह होगा कि विधानसभा में भी किसानों व ग्रामीणों की यह आवाज संबंधित माध्यम से उठे।
सांसद रितेश पांडेय संसद सत्र में भाग लेने के साथ ही जनपदवासियों के विभिन्न मुद्दों को हल कराने तथा उन्हें अधिकतम सुविधा मुहैया कराने के लिए अलग-अलग मंत्रालय पहुंचकर संबंधित मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं। संसद में भी वे आवाज उठा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बीते दिन विद्युत राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार आरके सिंह से उनके कक्ष में मुलाकात की। उन्हें टांडा में एनटीपीसी पावर प्लांट के विस्तारीकरण से प्रभावित किसानों के दर्द से अवगत कराया। कहा कि किसानों व प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा नहीं मिला है। संबंधित ग्रामीण इसके लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं। सरकार को इस पर संवेदना के साथ विचार करना चाहिए।संबंधित ग्रामीणों व परिवारों के लिए सांसद ने विशेष पैकेज की घोषणा किए जाने की मांग केंद्र स्तर से की। कहा कि विशेष परिस्थितियों के आधार पर जल्द निर्णय लिए जाने की जरूरत है। सांसद ने बताया कि मंत्री ने उनसे कहा कि भूमि अधिग्रहण व मुआवजा तय करना राज्य सरकार का विषय है। मंत्री से मिलकर लौटे सांसद ने कहा कि वे संसद से लेकर विभिन्न मंचों तक ग्रामीणों की यह आवाज पुरजोर तरीके से उठाते रहेंगे, लेकिन राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए विधानसभा में भी आवाज उठाए जाने की जरूरत है। सभी संबंधित को इस बारे में एकजुटता के साथ आगे आना चाहिए, जिससे संबंधित ग्रामीणों को विशेष पैकेज दिलाया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने