रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल की। उन्होंने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शनिवार से शुरू हुए टेस्ट मैच में अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी की और चौथी बार 150 से अधिक की पारी खेली। रोहित ने पहले दिन 231 गेंदों में 70 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 18 चौके और दो छक्के लगाए।चेन्नई में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इस बार पिच बदली हुई नजर आई। पहले टेस्ट मैच की तुलना में यहां पहले ही दिन काफी टर्न देखने को मिली। इसकी वजह से पिच पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। बावजूद इसके रोहित पिच पर डटे रहे और इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे। 
उन्होंने कहा कि हमें पिच की स्थिति के बारे में पहले से अंदाजा था और मालूम था कि यहां पर गेंद घूमेगी, ऐसे में गेंदबाज पर हावी होना जरूरी था। इसके लिए मैंने अभ्यास सत्र में तैयारी भी की थी और खुद को भी इसके लिए तैयार किया।  


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने