रात के अंधेरे में चोरों ने चटकाये ताले, नगदी सहित जेवर किये पार
कोंच(जालौन)। रात के अंधेरे में चोरों ने एक घर के ताले चटकाकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर पार कर दिये।प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मुहल्ला जवाहर नगर निवासी दीपक राठौर पुत्र राजेश गुरुवार, शुक्रवार की रात अपने परिजनों के साथ घर के अन्दर कमरे में सो रहा था तभी अज्ञात चोरों ने अलमारी, बख्शे के ताले चटकाकर नगदी समेत सोने चांदी के जेवर पार कर दिये और सो रहे परिजनों को इसकी आहट तक नहीं सुनाई दी।वहीं सुबह नींद से जागे परिजनो ने कमरे में सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ और अलमारी, बख्शे खुले देखे तो उनके होश उड़ गये।उक्त घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक इमरान खान व सागर चैकी प्रभारी संजीव कटियार ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और परिजनों सहित आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। फिलहाल नगदी कितनी थी और जेवर कितने मूल्य के थे यह समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं हो सका था।
जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know