औरैया // जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने शुक्रवार को सौ शय्या अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई उनके साथ एडीएम, एसडीएम ने भी टीका लगवाया उन्होंने सभी से टीका लगवाने की अपील की है जनपद में चल रहे प्रथम चरण के टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को 10 केन्द्रों पर 868 लोगों का टीकाकरण होना था 758 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने टीका लगवाया है वैक्सीनेशन 87.44 प्रतिशत रहा एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि सौ शय्या अस्पताल में जिलाधिकारी ने सबसे पहले टीका लगवाया 100 शय्या अस्पताल में एडीएम रेखाएस चौहान, अतिरिक्त एसडीएम विजेता भी मौजूद रहीं वहीं औरैया CMO डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में शुक्रवार को सिर्फ एक कोरोना संक्रमित मिला है जबकि 852 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है जिले में 3405 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या 5 है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know