प्रेस नोट थाना दरगाह शरीफ

सफल शक्ति एग्रोटेक प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी लखनऊ का जाल साज मैनेजिंग डाइरेक्टर गिरफ्तार....

मु0अ0सं0-- 425/19 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि थाना दरगाह शरीफ 

अभियुक्त का नाम व पता- सैय्यद  शकील अहमद पुत्र सैय्यद महबूब अली  मैनेजिंग डाइरेक्टर सफल शक्ति एग्रोटेक प्राईवेट लिमिटेड सेकेण्ड फ्लोर कम्पनी विहारी माल कल्याण पुर थाना खुर्रम नगर विकाश नगर लखनऊ निवासी 1/448 जानकीपुरम एमडीएम पब्लिक स्कूल सेक्टर एच थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ

आरोपः-आवेदक श्री अब्दुल बद्दू पुत्र हलीम, मेसर्स शाह कान्स्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर अग्रसेन चौक बहराइच द्वारा थाना दरगाह शरीफ पर दिनांक 23.01.2019 को विपक्षीगण 1.सैय्यद शकील अहमद पुत्र सैय्यद महबूब अली प्रबन्ध निदेशक,सफल शक्ति एग्रोटेक प्रा0लि0 सेकेन्ड फ्लोर कम्पनी बिहारी मार्ग कल्याणपुर थाना खुर्रमनगर जिला लकनऊ 2.दुर्गेश कुमार पुत्र योगेन्द्र प्रसाद निवासी सेमरा रेलवे कालोनी थाना कोतवाली जिला गोण्डा के खिलाफ फर्जी तरीके से वादी से धोखाधड़ी करके रूपया हड़प लेने के सम्बन्ध में मु.अ.स. 425/19 धारा 406/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत करवाया गया था। 
प्रकरण में मा0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ से गिरफ्तारी पर स्थगन आदेश पारित किया गया था,सम्बन्धि मा0 न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया था इसी प्रकरण में मा0 उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ की कोर्ट नं0-16 ने दिनांक 02.02.2021 को अभियुक्त 1.सैय्यद शकील अहमद उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया था। 
इसी आदेश के अनुपालन में अन्दर 48 घण्टे में अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय में पेश किया गया मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी करने वाली टीम का नामः-
1. मधुपनाथ मिश्रा प्रा0नि0 थाना दरगाह शरीफ,
2.  उ0 नि0 श्री पंकज यादव थाना दरगाह शरीफ
3,  कां. रामकिशोर थाना दरगाह शरीफ।


तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने