*पूर्व विधायक के खिलाफ एक और केस*

बलरामपुर। धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में जेल में बंद पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस उतरौला कोतवाली में दर्ज किया गया है। यह मुकदमा गुरुवार को क्षेत्रीय लेखपाल रुदल प्रसाद ने दर्ज कराया है।
उतरौला कोतवाल पंकज सिंह ने बताया कि भू माफिया व गैंगेस्टर एक्ट के तहत जेल में बंद उतरौला के पूर्व सपा विधायक आरिफ अनवर हाशमी की करीब 71 करोड़ की रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसी मामले में हाशमी गत पांच सितंबर से जेल में है। गुरुवार को ग्राम पंचायत लालगंज के लेखपाल रुदल प्रसाद ने जालसाजी व धोखाधड़ी का का केस दर्ज कराया है।


आरोप है कि पूर्व विधायक ने कब्रिस्तान की जमीन को अपनी निजी जमीन बताकर पेट्रोल पंप का निर्माण कराया है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद यह सही पाया गया कि पूर्व विधायक ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा किया है। इसी आधार पर पूर्व विधायक के खिलाफ धोखाधड़ी तथा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
उमेश चन्द्र तिवारी 
हिन्दी संवाद न्यूज़ 
उत्तर प्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने