मिर्जापुर। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के टीका लगाने के बाद शुक्रवार टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो गया। जिले के चार बूथों पर दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्कर के साथ आठ बूूथों पर प्रथम चरण के बचे हुए स्वास्थ्यकर्मियों को भी कोरोना का टीका लगाया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह और एएसपी सिटी संजय कुमार ने टीका लगवाया। आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सुबह मंडलीय अस्पताल परिसर में टीकाकरण के लिए बने बूथ का निरीक्षण किया।
प्रथम चरण के टीकाकरण का अंतिम दिन होने के साथ ही शुक्रवार की सुबह दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण शुरू हुआ। दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए पुलिसकर्मियों की सूची बनाई गई थी। पुलिसकर्मी सुबह मंडलीय अस्पताल में बने बूथ पर टीका लगवाने पहुंचे। बूथ एक पर सबसे पहले सीओ सिटी के चालक आफताब अहमद और बूथ दो पर एसपी के चालक नवीन कुमार ने टीका लगवाया। इसके बाद काफी संख्या में सिपाही टीका लगवाने पहुंचे। दोपहर 12 बजे टीका लगवाने वालों की लंबी लाइन लग गई थी। दोपहर में साढ़े 12 बजे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह टीका लगवाने पहुंचे। एसपी के बाद डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एडीएम यूपी सिंह और एएसपी सिटी संजय कुमार ने टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद अधिकारियों ने कहा कि कोरोना का टीका अन्य टीकों की तरह है। टीका लगने के बाद आधे घंटे तक अधिकारियों ने इंतजार किया। इसके बाद वहां से गए। अधिकारियों ने अन्य लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि जिसका नंबर आए, वह टीका जरूर लगवाए। टीका लगाने से कोरोना महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता, एसीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. निलेश श्रीवास्तव, यूनिसेफ के गणेश पांडेय, डॉ. उमेश श्रीवास्तव, डॉ. आनंद सिंह आदि रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने