चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किये गये कार्यक्रम
बहराइच 04 फरवरी। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रान्ति ‘‘चैरी चैरा आन्दोलन‘‘ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक सम्पूर्ण प्रदेश में आयोजित होने वाले ‘‘चैरी चैरा शताब्दी महोत्सव’’ के शुभारम्भ अवसर पर कचेहरी रोड स्थित शहीद उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में नोडल अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे के नेतृत्व में वंदे मातरम् का गायन हुआ। इस अवसर पर अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।
इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी प्रभात फेरी के कार्यक्रम स्थल पहुॅचने पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मौजूद अधिकारियों ने अन्य गणमान्य व संग्रान्तजन के साथ शहीद पार्क स्थित मूर्तियों व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की एल.ई.डी. वैन द्वारा मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
उल्लेखनीय है कि चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर स्वर्ण जयन्ती पार्क रिसिया मोड़, शहीद स्मारक स्थल ग्राम गंगापुर, शहीद स्मारक गोयल तिराहा नानपारा पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों तथा विकास खण्ड बलहा, चित्तौरा, फखरपुर, हुजूरपुर, जरवल, कैसरगंज, महसी, मिहींपुरवा, नवाबगंज, पयागपुर, विशेश्वरगंज, रिसिया, शिवपुर तथा तेजवापुर में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों की देखरेख में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
Bahraich se barkot ramkumar hai to
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know