*जनपद में चैारी-चैारा शताब्दी समारोह का किया गया आयोजन*
*धूमधाम से मनाया गया चैारी-चैारा शताब्दी समारोह आयोजित हुये विविध कार्यक्रम*
*मा0 प्रधानमंत्री जी ने किया चैारी-चैारा शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट का विमोचन*
*मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सजीव प्रसारण एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज में मा0 विधायकगणों व जिलाधिकारी द्वारा देखा गया*

बलरामपुर। 04 फरवरी, 2021/ जनपद में चैारी-चैारा शताब्दी समारोह का किया गया आयोजन तथा धूमधाम से मनाया गया चैरी-चैरा शताब्दी समारोह, आयोजित हुये विविध कार्यक्रम। एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज में मा0 विधायकगणों व जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की उपस्थिति में चैारी-चैारा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। 
इस अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की चित्र पर माल्यार्पण किया गया व राष्ट्रीय गीत वन्देमात्रम का सामूहिक गायन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मा0 यशस्वी प्रधानमंत्री व मा0 मुख्यमंत्री जी के वर्चुवल संवाद को समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधि/अधिकारी व आम जनमानस द्वारा देखा गया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा चैारी-चैारा शताब्दी वर्ष पर डाक टिकट का विमोचन किया गया। इसके उपरान्त मा0 विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, मा0 विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ल, मा0 विधायक गैंसड़ी शैलेश सिंह ‘‘शैलू’’ द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया व उनके योगदान के बारें में उपस्थिति आम जनता को बताया गया। इस दौरान मा0 विधायकगण व जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को साल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति, मुख्य विकस अधिकरी अमनदीप डुली, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, एसडीएम बलरामपुर सदर नागेन्द्र नाथ यादव, डीडीओ गिरीश चन्द पाठक, डीआईओएस गोविन्द राम, बीएसए डा0 राम चन्द्र, प्रधानाध्यापक एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज, एन0सी0सी0 कैडेट व छात्र/छात्राएं एवं आम जनमानस उपस्थित रहे। 
  चैारी-चैारा शताब्दी समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम स्थल स्थानीय परेड ग्राउण्ड से प्रभात् फेरी निकाली गयी। जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर की निगरानी में एन0एस0एस0, एन0सी0सी0, सिविल डिफेन्स, स्काउट गाइड्स, समाज सेवी, स्वयं सेवी संस्थाओं के वालेन्टियर्स के माध्यम से कराये गये। एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज से प्रभात् फेरी परेड ग्राउण्ड से वीर विनय स्मारक स्थल होते हुये एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज, पहुॅची। वीर विनय स्मारक स्थल से सामूहिक वन्देमात्रम गीत का गायन समयवत रूप से किया गया। वीर विनय स्मारक स्थल से एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज पर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज में चैरी-चैरा समारोह के शुभारंभ कार्यक्रमों का सजीव प्रसारण(चैारी-चैारा थीम सांग, पर प्रस्तुति, चैारी-चैारा पर आधारित डाक टिकट का विमोचन किया गया। मा0 मुख्यमंत्री जी का उद्वोधन एवं मा0 प्रधानमंत्री जी का वर्चुवल माध्यम से आर्शिवचन) उपस्थित आम जनमानस द्वारा सुना व देखा गया। वीर विनय स्मारक स्थल पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजाया गया। ------------------------------
आनन्द मिश्र  
बलरामपुर  

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने