गिरजा शंकर गुप्ता
अंबेडकरनगर 12 फरवरी 2021। कोरोना पर अंकुश लगाने में अथक परिश्रम करने वाले पुलिस कर्मियों को गुरुवार को टीका लगाया गया। 8 केंद्रों के 13 बूथों पर पहुंचकर पुलिस कर्मियों ने टीका लगवाया। सुबह 10 बजे से प्रारंभ होकर शाम को वैक्सीनेशन का कार्य समाप्त होने के बाद 1625 लक्ष्य के सापेक्ष 1034 कोरोना योद्धाओं ने टीका लगवाया। एसपी आलोक प्रियदर्शी व एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने जिला अस्पताल परिसर में टीका लगवाया। साथ ही पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन किया। कहा कि सभी के सहयोग से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है।
देश को कोरोनामुक्त करने के लिए बीती 16 जनवरी से अलग-अलग चरणों में वैक्सीनेेशन का कार्य चल रहा है। बीती 5 फरवरी को चले वैक्सीनेशन में फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं ने संबंधित बूथों पर पहुंचकर टीका लगवाया था। इसमें जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा के साथ ही सभी एसडीएम, तहसीलदार आदि शामिल थे। अब इसी कड़ी में 11 फरवरी को चले महाअभियान में पुलिस कर्मियों ने संबंधित बूथों पर टीका लगवाया। गुरुवार को चले अभियान में 1625 कोरोना योद्धाओं को टीका लगना था। इसकी तुलना में 1034 पुलिस कर्मियों ने टीका लगवाया। एसपी आलोक प्रियदर्शी व एएसपी अवनीश कुमार मिश्र ने जिला अस्पताल परिसर स्थित बूथ पर पहुंचकर टीका लगवाया और पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि संयुक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के 2 बूथ पर 250 की तुलना में 151, जिला अस्पताल के 2 बूथ पर 250 की तुलना में 70, सीएचसी टांडा के 2 बूथ पर 250 की तुलना में 199 सीएचसी भियांव के 1 बूथ पर 125 की तुलना में 85, सीएचसी बसखारी के 1 बूथ पर 125 की तुलना में 63, सीएचसी जलालपुर के 1 बूथ पर 125 की तुलना में 97, सीएचसी कटेहरी के 1 बूथ पर 125 की तुलना में 106, पीएचसी रामनगर के 1 बूथ पर 125 की तुलना में 65 व सीएचसी भीटी के 2 बूथ पर 250 की तुलना में 198 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। ऐसे में 8 केंद्रों के 13 बूथों पर 1625 की तुलना में 1034 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। बताया कि वैक्सीनेशन के कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए प्रत्येक बूथ पर 5-5 स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गई थी।
आज चार केंद्रों पर होगा टीकाकरण
गुरुवार को जिले के 8 केंद्रों के 13 बूथों पर सुचारु रूप से वैक्सीनेशन का कार्य चला। 1625 के सापेक्ष 1034 कोरोना योद्धाओं को टीका लगा। शुक्रवार को चार केंद्रों के सात बूथों पर वैक्सीनेशन का कार्य चलेगा। इसके लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गईं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know