NCR News:साइबर सेल ने नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 12वीं पास चारों आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चलाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे।आरोपियों के पास से 14 मोबाइल फोन, 7 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, दो लैपटॉप और कॉलिंग डाटा जब्त किया गया है। शुक्रवार को पकड़े गए आरोपियों की पहचान पीतमपुरा निवासी राजा राजपूत, हैदरपुर निवासी इंदरनाथ, रमेश यादव और साजन के रूप में हुई है।उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने बताया कि साहिल नाम के युवक ने साइबर सेल के ऑनलाइन पोर्टल पर ठगी की शिकायत की थी। उसके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को एक निजी कंपनी का कर्मचारी बताकर नौकरी का ऑफर दिया था। उससे रजिस्ट्रेशन के लिए फोन पे एप से 275 रुपये ट्रांसफर करने को कहा।पैसे देने बाद ड्रेस के लिए 2200 रुपये और सिक्योरिटी के लिए 5500 रुपये एक बैंक अकाउंट में जमा करने के लिए कहा गया। पैसे जमा कराने के बाद साहिल का फोन पर ही इंटरव्यू लिया गया। जिसके बाद नियुक्ति पत्र भी भेज दिया गया। नियुक्ति पत्र भेजने के बाद से आरोपी ने साहिल का फोन उठाना बंद कर दिया। बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है।साइबर सेल ने निरीक्षक अजय के नेतृत्व में आरोपी के फोन नंबर की जांच की। फोन का लोकेशन बादली एक्सटेंशन में आ रहा था। पुलिस टीम ने वहां एक इमारत की दूसरी मंजिल पर छापा मारा। जहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों वहां फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे।आरोपी राजा राजपूत ने पूछताछ में बताया कि लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने के लिए उन्होंने आठ माह पहले कॉल सेंटर खोला था। वह फेसबुक और शाइन डॉट कॉम पर नौकरी का फर्जी विज्ञापन देते थे। वह नौकरी की तलाश में जुटे बेरोजगारों से ठगी करते थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know