अम्बेडकर नगर ÷ भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अटल भवन में पूज्य संत गाडगे जी की 145वीं जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा सहित कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा और जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया ने संत गाडगे जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गाडगे जी ने समाज में शिक्षा ग्रहण करने पर जोर देते हुए कई विद्यालयों को स्थापित कराया।उन्होंने समाज के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कई बड़े चिकित्सालयों की स्थापना में भी प्रमुख भूमिका निभाई।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के महत्व को देखते हुए वार्ड के प्रभारी कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य वार्डों में अभी से जुट कर जीत दर्ज कराने के लिए योजना रचना को अन्तिम रूप देना प्रारंभ कर दें।समय से बनी योजनाएं जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभाते हैं।
उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने जनपद के जिला पंचायत वार्ड के वार्ड प्रभारियों की बैठक को भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि वार्ड प्रभारी अपने क्षेत्र में भारी बनकर नहीं सहयोगी बनकर जाएं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर एक आदर्श योजना बना कर जीत सुनिश्चित कराने में अहम भूमिका निभाने का कार्य करें।उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के कंधे पर जनपद के विकास की बड़ी जिम्मेदारी है और वह जिम्मेदारी स्वच्छ छवि के ईमानदार भाजपा प्रत्याशी को चुनाव जिताकर पूरा किया जा सकता है।
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेपरलेस जनहितकारी और ऐतिहासिक बजट की प्रशंसा करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वतंत्र भारत में पहली बार हम सब के आराध्य प्रभु श्री राम चन्द्र जी के धाम अयोध्या के विकास के लिए बहुत बड़े धन का प्राविधान,युवा,किसान,लघु व्यापारी,कमजोर वर्ग,अनुसूचित वर्ग,अल्प संख्यक समुदाय सहित सभी प्रकार के वंचितों को लाभ पहुंचाने वाला बजट पेश किया गया है।इस बजट से समाज के सभी लोगों को लाभ मिलेगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वार्डों में आयोजित होने वाले बैठकों के स्थान,दिनांक और समय के सूची की जानकारी बैठक में देते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जिला संयोजक/भाजपा जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह ने कहा कि पंचायत चुनाव संगठन के साथ साथ हम सभी के लिए चुनौती है जिसे हम स्वीकार कर हर सीट पर अपने प्रत्याशी को जीत दिला कर पूरा करने का कार्य करेंगे।पंचायत चुनाव जिला संयोजक ने कहा कि वार्डों के बैठक 26, 27 वा 28 फरवरी को वार्ड प्रभारी गण द्वारा संपन्न कराया जायेगा।
भाजपा जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने और संचालन जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने किया।
भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सम्पन्न बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह मिंटू,राष्ट्रीय परिषद पूर्व सदस्य रमा शंकर सिंह,चेयर मैन सरिता गुप्ता,पूर्व प्रत्याशी अवधेश द्विवेदी,जिला उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्त,रफत एजाज़,जिला महामंत्री डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री दीपक तिवारी,शिव पूजन राजभर,डाक्टर शिव पूजन वर्मा, दुर्गा प्रसाद तिवारी,सुधांशु त्रिपाठी,राम सूरत मौर्य, सरिता वर्मा, राम दरश उपाध्याय, आदित्य शुक्ल,गौरव श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्त,काजी नजमुल हुदा, संजीव मिश्र,केशव प्रसाद श्रीवास्तव, राकेश शर्मा, स्वामीनाथ यादव, रवि सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know