गिरजा शंकर गुप्ता
 अंबेडकर नगर 18 फरवरी केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून के विरोध में हजारों किसान लगभग ढ़ाई महीनें से दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं, इस आंदोलन में अबतक किसान कई प्रयोग कर चुके हैं, भूख हड़ताल कर चुके हैं, भारत बंद कर चुके हैं, ट्रैक्टर परेड की आड़ में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में उपद्रव कर चुके हैं, किसानों ने बीते 6 फरवरी को चक्काजाम भी किया था, जो बुरी तरह फेल साबित हुआ. अब आज ( 18 फरवरी, 2021 ) को किसानों ने रेल रोकने का ऐलान किया है.गुरुवार को देश में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक ये अभियान चलाया जा रहा है।शाम चार बजे तक किसान रेल रोकेंगे। जिसको लेकर अंबेडकर नगर प्रशासन रेल रोको आंदोलन को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है।रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा रखी है और सुरक्षा सख्त है।
 जनपद में रेल रोको आंदोलन का कोई खास असर नहीं दिखाई पड़ रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने