मिर्जापुर। लालडिग्गी स्थित लायंस स्कूल के सभागार में सोमवार को मिशन प्रेरणा एवं कायाकल्प को लेकर में प्रधानाध्यापकों का उन्मुखीकरण एवं टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में तीन विकास खंडों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया। कहा गया कि मिशन प्रेरणा से बालकों का बुनियादी विकास होगा।
मुख्य अतिथि सीडीओ अविनाश सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का आरंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा अब हाईटेक हो चुकी
है। विभाग भी नई- नई योजनाएं लाकर बच्चों की बुनियादी शिक्षा को और अच्छा व मजबूत बनाना चाहता है। इन योजनाओं से इन नई तकनीकों से प्रत्येक शिक्षक को अवगत होना चाहिए। तभी वह बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकता है। अध्यक्षता करते हुए एडी बेसिक डॉ. फतेह बहादुर सिंह ने कार्यशाला के औचित्य पर प्रकाश डाला। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और कहा कि विभाग नए तरीकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने के लिए मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची व प्रेरणा तालिका के बारे में जानकारी दी। कहा कि सरकार ने कायाकल्प योजना के तहत मार्च 2023 तक शैक्षिक सुधार का लक्ष्य रखा है। खंड शिक्षाधिकारी सिटी महेंद्र मौर्य ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही टीएलएम मेला के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर लगे टीएलएम मेला में शिक्षण संबंधी माडलों व पोस्टरों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका मुख्य अतिथि ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर बीईओ कोन बृजेश सिंह, सभी डीसी व कोन, सिटी व नगरपालिका क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने