डॉक्टरों से व्यापारियों को पड़ा भारी, भेजे गए जेल
 

उरई। कालपी में  नगर के मेन बाजार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उत्पात मचाकर सरकारी कार्य मे वाधा करने तथा डॉक्टरों से अभद्रता करना  व्यापारियों को भारी पड़ गया। कोतवाली पुलिस ने अलग - अलग दो मुक़दमे दर्ज़ करके आरोपियों को जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य बाजार टरननगंज मे आरोपी शराब पीकर बबाल कर रहे थे तभी टरननगंज चौकी इंचार्ज कमल प्रताप सिंह ने दोनों युवको को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया। दोनों गिरफ्तार युवको को सरकारी डॉक्टरी कराने के लिये कोतवाली के सिपाही  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी लिवा ले गये। इसी दौरान एक युवक   अस्पताल मे अभद्रता तथा सरकारी कार्य मे वाधा उत्पन्न करने लगे। ड्यूटी मे मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ उदय कुमार ने आरोपी युवक के खिलाफ जान से मारने की धमकी तथा सरकारी कार्य मे वाधा पैदा करने तथा स्टाफ से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुये धारा 323/353 तथा 506 आई. पी. सी के तहत मुकदमा दर्ज़ कराया गया है। कोतवाली के एडिशनल इंस्पेक्टर क्राइम ओमकांत ओझा ने बताया कि मामले की विवेचना मेहमूदपुरा चौकी इंचार्ज अलोक पाल को सौंपी गयी है तथा आरोपियों को सुसेगत धाराओं मे जेल भेज दिया है।


जालौन से अनिल कुमार की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने