अंबेडकरनगर  20 फरवरी 2021। रोग नियंत्रण , दस्तकअभियान हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। 1 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक अभियान चलाया जाएगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा कि इस अभियान के अंतर्गत शासन के मशा अनुसार वृहद स्तर पर शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में जन जागरूकता किया जाना है ।जन जागरूकता हेतु विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी वाद विवाद प्रतियोगिता आदि किया जाना है। उन्होंने एमवाई सी ,सीएससी, पीएससी, डब्ल्यूएचओ टीम, आशा, एएनएम  को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण सील रहकर कुपोषित ,अति कुपोषित बच्चों का टीकाकरण जे. ई. रूबेरा का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि इस अभियान अंतर्गत जनपद के समस्त ग्रामीण ,शहरी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर साफ -सफाई अभियान चलाकर साफ -सफाई किया जाए ।कहीं पर पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए ।यदि कहीं जलभराव है तो उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए। जिन ग्रामों में स्वच्छ पानी की व्यवस्था नहीं है वहां पर क्लोरीन की दवा तत्काल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमण सील  रहकर क्षेत्र की स्थिति से अवगत रहते हुए शासन के निर्देशों का पालन करेंगे इन कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य में नहीं होगी। इस दौरान मौके पर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह,उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के वर्मा तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने